The Summer News
×
Friday, 17 May 2024

तीन साल पहले स्कूटर मेकैनिक पर गोलियाँ चलाने के मामले में पीओ दो आरोपी को मुज़फ़्फ़रनगर से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

-छोटे भाई भूपिंदर सिंह ने दी थी दो लाख रूपेय में गुरविंदर को मारने की सुपारी


-भूपिंदर सहित तीन अन्य आरोपी जेल से जमानत पर हो चुके है रिहा


लुधियाना,30 अप्रैल(दलजीत विक्की) : तीन साल पहले थाना फ़ोकल पोईंट जमालपुर की एच ई कालोनी में स्कूटर मकैनिक पर स्पलेंडर मोटर साइकिल सवार दो युवकों द्वारा पिस्तौल से अंधाधुंध गोलियाँ चलाई गई थी।जिसमें स्कूटर सवार मकैनिक ने भाग कर अपनी जान बचाई थी।इस मामले में थाना फ़ोकल पोईंट पुलिस ने पिछले दो साल से पीओ चल रहे दो आरोपियों को मुजफ्फरनगर यूपी के जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई है।आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहाँ से अदालत ने आरोपियों का तीन दिन का पुलिस रिमांड दिया है।


उल्लेखनीय है कि 1 मार्च 2021 को क़रीब ग्यारह बजे जमालपुर की एच ई कालोनी में धन्ना ऑटो सेंटर के मालिक गुरविंदर सिंह धन्ना पर उस समय सिल्वर रंग के स्पलेंडेर मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों ने अंधाधुंध गोलियाँ चलानी शुरू कर दी जब वह अपनी दुकान से थोड़ी दूरी पर खड़ा था।उस समय गुरविंदर सिंह ने नज़दीक के घर में घुसकर कर अपनी जान बचाई थी।गुरविंदर ने पुलिस को बताया था कि उसका उसके छोटे भाई भूपिंदर सिंह भुप्पी के साथ मकान को लेकर उसका विवाद चल रहा था।और इस घटना के दो दिन पहले ही भूपिंदर अपने घर से ग़ायब हो गया था।जिसके बाद थाना फ़ोकल पोईंट पुलिस ने गुरविंदर के बयान के आधार पर उसके भाई भूपिंदर सिंह भुप्पी और अन्य के ख़िलाफ़ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी थी।


मामले की जानकारी देते थाना फ़ोकल पॉइंट के एसएचओ अर्शदीप शर्मा व जाँच अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने निर्भय उर्फ अन्ना उर्फ मोनू पुत्र रमेश,सोनू पुत्र सुखपाल दोनों निवासी गाँव बरालती जिला मुजफ्फरनगर को मुजफ्फरनगर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लुधियाना लाई है दोनों आरोपियों को 2 साल से अदालत द्वारा भगोड़ा करार दिया हुआ था। इस मामले में पुलिस मुख्य अभियुक्त गगनदीप सिंह,उस्मान,भूपेंद्र सिंह भूप्पी,कुलदीप सिंह कल्लू को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।


वही पकड़े गये दोनों आरोपीयो के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित आधा दर्जन के करीब संगीन मामले वहां दर्ज है अर्शदीप शर्मा वह जांच अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि स्कूटर मैकेनिक गुरविंदर सिंह के भाई भूपेंद्र सिंह भूपी ने उसे समय कुलदीप कल्लू के साथ मिलकर दोनों आरोपियों को ₹2 लाख देकर अपने भाई को मारने की योजना बनाई थी।जिसके बाद इन दोनों ने जगाधरी निवासी गगनदीप सिंह और उस्मान को हथियार मुहैया करा नग़दी देकर गुरविंदर सिंह धन्ना को मारने के लिए लुधियाना भेजा था वही इस मामले में चार पकड़े गए आरोपी को पहले ही जमानत मिल चुकी है।

Story You May Like