The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

नाहन और सिरमौर में बारिश का कहर, 7 लोगों की हुई मौत






सिरमौर  : सिरमौर जिला में बीते कल हुई बारिश से जानमाल का भारी नुकसान हुआ है बारिश के कारण सिरमौर में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है।

भारी बारिश से जिला के अलग-अलग खबरों से भारी नुकसान की खबरें सामने आई है। मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र की रास्त पंचायत में भूस्खलन के कारण एक ही परिवार के 6 लोग मलबे में दब गए जिनमें से 5 लोगों की मौत की वहीं सिरमौर जिला के बड़ू साहिब व नोहराधार में भी भूस्खलन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हुई है। बडू साहिब में कई वहां भी भूस्खलन की चपेट में आए है यहाँ देर रात बाढ़ जिससे हालात पैदा हो गए थे वहीँ सडकें बंद होने के कारण बचाव दल को मौके पर पहुँचने क लिए परेशानियों का सामना करना पड़ा

रामकुमार गौतम डीसी सिरमोर
भारी बारिश के कारण सिरमौर जिला में अभी भी 120 सड़कें आवाजाही के लिए बंद पड़ी हुई है वहीं बारिश के कारण 90 बिजली ट्रांसफार्मर व 85 पेयजल योजनाओं को भी नुकसान पहुंचा है। डीसी ने बताया कि सड़कों की बहाली का कार्य शुरू हो चुका है वहीं बिजली ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त करने व पेयजल लाइनों को बहाल करने के प्रयास भी जारी है।

सिरमौर जिला में बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों से नदी नालों के किनारे ना जाने की अपील की जा रही है। वही प्रभावितों की भी हर संभव मदद की जा रही है।





Story You May Like