The Summer News
×
Thursday, 16 May 2024

कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां द्वारा किसानों को स्कीम का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील

चंडीगढ़, 25 जून : पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य में कृषि विभिन्नता और कृषि-मशीनरी को उत्साहित करने के लिए किये जा रहे यत्नों के अंतर्गत कृषि विभाग राज्य के किसानों को रियायती दरों पर अत्याधुनिक कृषि-मशीनरी मुहैया करवाने की पहलकदमी को बढ़ावा देने के लिए रणनीति पर काम कर रहा है।

कृषि मंत्री ने बताया कि विभाग की तरफ से सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मकैनाईज़ेशन (समैम) स्कीम के अंतर्गत किसानों से विभिन्न कृषि मशीनरी पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आवेदन माँगे गये हैं। उन्होंने राज्य के किसानों को इस स्कीम का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए 20 जुलाई, 2023 तक आवेदन करने की अपील की है।गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि राज्य के किसान इस स्कीम का लाभ लेने के लिए विभाग के पोर्टल agrimachinerypb.com पर 20 जुलाई, 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि यह सब्सिडी पैडी ट्रांसप्लांटरज़, डी. एस. आर. ड्रिल्ल, पोटैटो प्लांटर (आटोमेटिक/सेमी- आटोमैटिक), ट्रैक्टर ऑपरेटिड बूम स्प्रेयर, पी. टी. ओ. ऑपरेटिड बंड फोरमर, ऑयल मिल, मिनी प्रोसेसिंग प्लांट और नरसरी सिडर पर दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि किसान इस सम्बन्धी और ज्यादा जानकारी के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-1551 पर संपर्क कर सकते हैं या अपने- अपने जिलों के कृषि दफ़्तरों में जाकर इस संबंधी और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि इस पहलकदमी से किसानों के कृषि खर्चे घटेंगे और मशीन आधारित कृषि को अपना कर किसान अपनी आय में विस्तार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इससे कृषि सैक्टर में पानी की बचत सम्बन्धी तकनीकें, फ़सली विभिन्नता और एम. एस. एम. इज को उत्साहित करने में भी काफ़ी मदद मिलेगी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि इस सारी प्रक्रिया के दौरान मुकम्मल पारदर्शिता को यकीनी बनाया जाये।

Story You May Like