The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

रेहड़ी फड़ी फेडरेशन प्रधान ने वेंडरों को बांटा प्रमाण पत्र

डीएल डॉन, लुधियाना : रेहड़ी फड़ी फेडरेशन की ओर से पंजाब में बैंड रोको प्रमाण पत्र जारी किया है। फेडरेशन के प्रधान टाइगर सिंह ने बिल्डरों को प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि वेंडर सभी नियमों का पालन करें ताकि उनका रोजगार सही तरीके से आगे बढ़ता रहे हैं।


उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स के हक की लड़ाई नेशनल स्ट्रीट वेंडर्सऑफ इंडिया लगातार लड़के आ रही है। पंजाब में सरकार द्वारा वेंडर जोन बनाने की प्रक्रिया ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है इसलिए नेशनल स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया और रेहड़ी फड़ी फेडरेशन वेंडर की लड़ाई शांतिपूर्ण तरीके से आगे बढ़ाएगी।


उन्होंने कहा कि लुधियाना में 64 जगहों पर 1 रन बनाने के लिए जगह चिन्हित की गई है इसके बावजूद भी इस योजना पर वर्क नहीं हो रहा है जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि भिंडर जॉन बनने के बाद सभी बंधुओं को जॉन में जगह मिल जाएगी जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। सिंह ने कहा कि जल्द ही सरकार को एक मांग पत्र सौंपेंगे लुधियाना में बने वेंडर जोन पर जल्द मार्केट बनाई जाए ताकि वेंडरों की समस्याओं का हल हो।


इस मौके पर रिंकू कुमार, विनोद सिंह, रामानंद पोद्दार, विजय कुमार, परविंदर सिंह, बलकार सिंह काला, संजीव कुमार, राम दरस आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Story You May Like