The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

राशन डिपो चलाने वाले की कमी, फूड सप्लाई ने मांगा आवेदन

डीएल डॉन, लुधियाना : कभी राशन डिपो चलाने के लिए लोग लालायित रहते थे लेकिन आज के दौर में लोग राशन डिपो लेना नहीं चाहते हैं। जिले में राशन डिपो संचालन के लिए फूड सप्लाई विभाग को आवेदन निकालना पड़ा है। विभाग की ओर से जारी किए गए खबर में बताया गया है कि जिले में 169 राशन डिपो निर्गत करने के लिए आवेदन मांगा गया है।


जिला फूड सप्लाई अधिकारी बताते हैं कि काफी समय से 169 राशन डिपो वार्ड स्तर पर खाली है। फूड सप्लाई विभाग चाहती है कि राशन डिपो को आवंटित कर लोगों तक नियमित रूप से राशन पहुंचाया जा सके। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 169 राशन डिपो के लिए आवेदन मांगा गया है जिनमें जिला लुधियाना राशन डिपो के लिए 92 अनुसूचित जाति के लिए 22 पिछड़ी जाति के लिए 9 पूर्व फौजियों के लिए 11 स्वतंत्रता सेनानियों के लिए 9 दिव्यांगों के लिए पांच स्वयंसेवी महिला संस्थाओं के लिए चार दंगा पीड़ितों आतंकवाद पीड़ित परिवारों के लिए 17 लाइसेंस आवंटित किए जाने के लिए प्रावधान रखा गया है।


फूड सप्लाई अधिकारी बताते हैं कि 1 सप्ताह के अंदर इन सभी डिपो को आवंटित कर दिया जाएगा ताकि आम आदमी तक राशन पहुंच सके।

Story You May Like