The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार पंजाब सरकार व केजरीवाल की छोटी मानसिकता : जीवन गुप्ता

लुधियाना, 27 मई (दलजीत विक्की) : पंजाब की भगवंत मान सरकार तथा केजरीवाल द्वारा नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किए जाने पर भाजपा पंजाब के प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता ने कहा कि यह पंजाब तथा पंजाबियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।


गुप्ता ने कहा कि भगवंत मान सरकार अपनी फेलियर को छुपाने के लिए अपने ड्रामें रच कर पंजाबियों को गुमराह कर रही है। जहाँ तक आरडीऍफ़ के पैसों का सवाल है उसके लिए कुछ नियम होते हैं, जो कि राज्यों की सरकारों को पूरे करने पड़ते हैं, जो कि भगवंत मान सरकार द्वारा प[उरे नहीं किए जा रहे। इसके साथ ही भगवंत मान सरकार द्वारा जो एक बहुत बड़ी राशि लोन के रूप में ली गई है, वो पैसा भगवंत मान सरकार दुसरे कार्यों के लिए यूज की जा सकती है। रूरल डीवेल्पमेंट फंड (आरडीऍफ़) का मतलब ही यह है कि इक पैसा सिर्फ गाँवों के विकास के लिए ही यूज किया जा सकता है, लेकिन पंजाब की भगवंत मान सरकार ने इस पैसे को गाँवों के विकास के लिए यूज ना करके किसी अन्य कार्यों के लिए यूज किया गया है।


जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार अपनी कमियों व् गलतियों को छुपाने के लिए पंजाब की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है तथा पंजाब का नुक्सान कर रही है। गुप्ता ने कहा कि यह पंजाब सरकार के लिए बहुत ही शर्म की बात है। गुप्ता ने कहा कि पंजाब सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और नीति आयोग की बैठक में भाग लेकर अपनी बात पुरजोर तरीके से उस बैठक में उठानी चाहिए। ताकि पंजाब का आरडीऍफ़ का पैसा पंजाब के गाँवों के विकास में लग सके।

Story You May Like