The Summer News
×
Wednesday, 01 May 2024

डॉक्टर सरुप सिंह अलग द्वारा लिखी विश्व प्रसिद्ध पुस्तक का हिंदी अनुवाद जयपुर से रिलीज

लुधियाना,18 अप्रैल(दलजीत विक्की) सिख कौम के महान् विद्वान डा.सरूप सिंह (अलग)जिन्होंने ने अपना सारा जीवन सिख कौम की भलाई के लिये अर्पण किया। उनकी लिखी विश्व प्रसिद्ध पुस्तक हरमंदिर दर्शन का हिंदी अनुवाद जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में जयपुर के एक महान् समाज सेवी डी.के जैन द्वारा रिलीज किया गया।



कार्यक्रम की जानकारी देते डॉ सरूप सिंह अलग के पुत्र रमिंदरपाल सिंह अलग ने बताया कि कार्यक्रम में डी के जैन ने डॉक्टर सरुप सिंह अलग जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कार्य की दिल से प्रशंसा की और कहा कि उनके लिटरेचर से मानवता का जो भला होगा उससे लोग उनको बहुत लंबे समय तक याद करते रहेंगे।उनके द्वारा लिखित पुस्तक के कारण हर तरफ एक ही आवाज़ गूंज रही है ,"धन धन गुरु राम दास जी,धन धन गुरु राम दास जी।कार्यक्रम में भारत के अलग अलग शहरों से आए हुए लोगों को यह पुस्तक भेंट की गई।



कार्यक्रम में इस मौक़े पर दलीप कुमार सिंह,सुखविंदर पाल सिंह अलग,डी.के. जैन, कुलदीप पवार,रमिंदरदीप सिंह अलग,श्री अमरजीत सिंह,आदि उपस्थित थे।

Story You May Like