The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

इस्कॉन जनपथ में भगवान जगन्नाथ स्नान यात्रा उत्सव 4जून को: राजेश गर्ग

कृष्ण गोपाल, लुधियाना : अंतर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन (जनपथ) द्वारा इस्कॉन संस्थापकाचार्य श्री कृष्ण ए.सी भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद जी के आशीर्वाद से व इस्कॉन मंदिर स्टीयरिंग बोर्ड के सहयोग से जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ जी का प्रकट दिवस स्नान यात्रा उत्सव के रूप में निर्माणधीन इस्कॉन श्री जगन्नाथ मंदिर जनपथ एस्टेट में 4 जून को सायं 6 बजे से बहुत ही भव्य रूप में मनाया जा रहा है।


इस अवसर पर जानकारी देते हुए इस्कॉन मंदिर स्टेरिंग बोर्ड के अध्यक्ष राजेश गर्ग, वाइस चेयरमैन राजेश ढांडा,उपाध्यक्ष अजय सिंघानिया, अनिल सिंघानिया,राजेश न्यूटिया, अविनाश गुप्ता, महासचिव योगेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता, बिट्टू ने बताया कि इस्कॉन जनपथ का स्नान यात्रा उत्सव अदभूत होगा। इस्कॉन श्री जगन्नाथ मंदिर के पंकज सरोवर के पास बहुत विशाल मंच पर भगवान जगन्नाथ,भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा व सुदर्शन चक्र को विराजमान करवा 108 कलशों के पवित्र जल से स्नान करवाया जाएगा।


बोर्ड के राजेश ढांडा ने बताया कि इसी दिन जगन्नाथ जी का प्रकटय हुआ था। स्नान यात्रा उत्सव भगवान जगन्नाथ जी के प्रकटय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।उत्सव में बहुत ही सुंदर मंच पर इस्कॉन के देसी व विदेशी भक्त हरिनाम संकीर्तन करेंगे।भगवान के लिए बहुत ही सुंदर फूल बंगला बनाया जा रहा है।

Story You May Like