The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

2000 रुपए का नोट न लेने वालो पर की जाएगी कड़ी करवाई :नवल जैन

2000रुपए का नोट न लेने वालो पर की जाएगी कड़ी करवाई :नवल जैन



लुधियाना,26 मई (दलजीत विक्की) भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 30 सितंबर तक 2000 रुपए के नोट की मियाद सीमा तय की है।इस लिए2000 रुपए के नोट को लेकर पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है। लोग बैंक में तो 2000 का नोट बदल ही सकते हैं, साथ ही किसी भी दुकान पर जाकर इस नोट से आसानी से सामान भी खरीद सकते हैं, क्योंकि कोई भी दुकानदार इस नोट को लेने से मना नहीं कर सकता उक्त शब्द भाजपा जिला सचिव नवल जैन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहे।


उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 4 महीने की समय सीमा तय होने के बाद भी दुकानदारों व अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा इसे लेने से इंकार किया जा रहा है।जिसकी शिकायते उनको मिल रही है।जिसको लेकर जल्द ही जिलाध्यक्ष रजनीश धीमान की के दिशा निर्देश में एक टीम बनाई जाएगी जो 2000 रुपए का नोट न लेने वाले दुकानदारों व अन्य प्रतिष्ठानों पर कारवाई करेगी जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कूका डिग्नोटिस्टक सैंटर के खिलाफ भी एक शिकायत उनको मिली है जिसमे एक मरीज द्वारा आपने टेस्ट करवाने के लिए उनको 2000 रुपए का नोट दिया तो उन्होंने उसे लेने से मना कर दिया। जबकि टेस्ट की कीमत 650 रुपए थी । जिसकी वजह से मरीज को बिना टेस्ट करवाए वापिस आना पड़ा।उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता की सुविधा हेतु ही 2000 रुपए के नोट के चलन समय में चार महीने का समय दिया है।अगर फिर भी कोई उसे लेने से इंकार करता है तो उस पर कड़ी कारवाई करवाई जाएगी।

Story You May Like