The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

मोहल्ला क्लीनिको की आड़ में भगवंत मान सरकार कर रही है जनता के पैसे की बर्बादी : रजनीश धीमान

लुधियाना,5 अप्रैल( दलजीत विक्की) पंजाब को वास्तव में किसी भी मुहल्ला क्लीनिक की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसके पास पहले से ही राज्य भर में, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में डिस्पेंसरियों का एक मजबूत नेटवर्क है।वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान योजना उन सभी को सुपर-स्पेशलाइज्ड माध्यमिक और तृतीयक उपचार प्रदान करने के लिए है जो इसे वहन नहीं कर सकते हैं, जबकि मोहल्ला क्लीनिक केवल प्राथमिक चिकित्सा देखभाल के लिए हैं।


उक्त शब्द भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश धीमान द्वारा भगवंत मान सरकार द्वारा खोले जा रहे मोहल्ला क्लीनिको पर तंज कसते हुए कहे।उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में भगवंत मान सरकार सिर्फ मोहल्ला क्लीनिको की आड़ में अपनी लोकप्रियता बढाने हेतु जनता के खून पसीने की कमाई की जो बर्बादी कर रही है।वो निंदनीय है।पूरे पंजाब में अपनी लोकप्रियता बढ़ाने हेतु भगवंत मान सरकार द्वारा 580 मुहल्ला क्लीनिक खोलने के बोर्ड लगाए जा रहे हैं। पर पंजाब के सिविल अस्पतालो की दशा दयनीय है उस और भगवंत मान सरकार कोई ध्यान नही दे रही।पंजाब के सेवा केंद्रों को मुहल्ला क्लीनिक में बदला जा रहा है।भगवंत मान सरकार जालंधर उप चुनाव जीतने के लिए ऐसे प्रयास कर आम जनता को लुभावने का प्रयास कर रही है जबकि हकीकत में भगवंत मान सरकार हर फ्रंट पर फेल साबित हुई है।अब सिर्फ मुहल्ला क्लीनिक खोल कर आपनी नाकामियां छुपाने की कोशिश की जा रही है।


दूसरी ओर जो पैसा पंजाब हित के लिए लगना चाहिए उस पैसे से बैनर और बोर्ड बनाए जा रहे हैं।आपने आप को आम आदमी पार्टी की सरकार कहने वाली भगवंत मान सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है।

Story You May Like