The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

प्रदेश में अपराधियों की खैर नहीं, वारदात को अंजाम देने के साथ ही कस जाएगा पुलिस शिकंजा

डीएल डॉन, लुधियाना : प्रदेश में अपराधियों की ग्राफ बढ़ने से पंजाब पुलिस ने एक विशेष योजना की तहत प्लानिंग की है। पुलिस ने आपराधिक तत्वों द्वारा दिए गए अंजाम के पांच 7 मिनट में ही उसे काबू करने की योजना बना ली है। पुलिस का कहना है कि जिसके साथ वारदात होता है अगर वह पुलिस को समय से सूचित कर दें। मतलब 5 मिनट के अंदर अगर सूचित कर दें तो पुलिस उसी वक्त आरोपियों को हर कीमत पर गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस ने चेतावनी दिया है कि अपराधी हो जाएं सावधान, अब 5,7 मिनट में पहुंचेगी पुलिस की विशेष गाड़ी, पंजाब पुलिस हर वक्त अलर्ट रहेगी जिससे वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी 5 मिनट के अंदर पुलिस के पास होगी। पंजाब में अपराधियों व गैर-सामाजिक तत्वों की अब खैर नहीं होगी। अब वे वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से भाग नहीं पाएंगे। पंजाब पुलिस उन्हें कड़ी मेहनत से तुरंत काबू कर लेगी।


पुलिस का कहना है कि पीड़ित लोग उन्हें शिकायत करेंगे उसी वक्त पुलिस 5 मिनट के अंदर पीड़ित का सुध लेने पहुंच जाएगी। अब वारदात होने के बाद लोगों को 25 से 30 मिनट इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह संभव होने जा रहा है पंजाब पुलिस के बेड़े में 98 नए अति आधुनिक इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (टीआरभी ) के शामिल होने से क्राइम कंट्रोल में जरा भी वक्त नहीं लगेगा। जिला पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है आप मुझे सूचित करो हम वारदात करने वाले को नहीं बॉक्सगे। पुलिस बताती है कि पुलिस कमिश्नर ने इस योजना के तहत सभी थानों के अधीन कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं। जिससे लुधियाना के किसी कोने में अगर आपराधिक तत्व वारदात को अंजाम देता है तो उसकी खैर नहीं।

Story You May Like