The Summer News
×
Sunday, 19 May 2024

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन किया समर्पित : नवल जैन

लुधियाना, 23 जून (दलजीत विक्की) डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह वार्ड न.10 सुभाष नगर मंडल में अध्यक्ष अमित रॉय की अध्यक्षता में अशोक भूबला के ऑफिस में किया गया। समारोह में जिला भाजपा सचिव नवल जैन, मंडल प्रभारी देवी सहाय टंडन, गुरबख्श सिंह बिल्ला विशेष रूप से उपस्थित हुए।डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए जिला सचिव नवल जैन ने कहा कि डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने मां भारती की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया। देशहित में अनेक कार्य किए, जिन्हें भुलाना संभव नहीं है। हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है।


उन्होंने आगे कहा डॉ. मुखर्जी ने सन 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की और दो निशान, दो विधान और दो संविधान का खुला विरोध किया। कश्मीर समस्या को लेकर बड़े संघर्ष की शुरूआत की। तत्कालिक कांग्रेस सरकार के कुचक्र के कारण डॉ. मुखर्जी जेल गए और जेल में ही संदिग्ध हालत में मां भारती की सेवा में अपना जीवन बलिदान किया। डॉ. मुखर्जी देश के सच्चे सपूत थे।इस अवसर पर अशोक चौधरी, प्रमोद कुमार, सरदारनी कुलदीप कौर, श्रीमती कैलाश रानी, राजीव जोग, बलवीर मजोका, सुधीर मण्डल, नरेन्द्र चौधरी, पीयूष भाटिया, आदि ने आपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Story You May Like