The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

मोबाइल फोन सिम कार्ड बेचने में फर्जीवाड़ा, 22 दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज

डीएल डॉन, लुधियाना : मोबाइल फोन सिम कार्ड बेचने में फर्जीवाड़ा की सूचना मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस कमिश्नर ने महानगर के 30 थानों में फरमान जारी किया कि उनके इलाके में पडते मोबाइल सिम बेचने वाले दुकानों की चेकिंग हो और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। बुधवार सुबह सभी थानों कि पुलिस अपने अपने एरिया में मोबाइल फोन सिम कार्ड बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई। 17 थानों में मोबाइल फोन सिम कार्ड बेचने वाली दुकानों में गड़बड़ी पाई गई जिसको लेकर थाने पुलिस ने 22 दुकानदारों के खिलाफ मोबाइल फोन सिम कार्ड फर्जीवाड़ा कर बेचने का केस दर्ज किया है।


पुलिस ने इन सिम कार्ड बेचने वालों को थाने में बुलाकर गहन पूछताछ की और अपना रिकॉर्ड दिखाने को कहा। अधिकतर दुकानदारों के रिकॉर्ड में फर्जीवाड़ा मिला जिससे पुलिस टीम भी परेशान हो गई। दुकानदारों ने मोबाइल फोन सिम कार्ड बेचने में जो डाटा लगाया है उनमें किसी का आधार कार्ड सही नहीं मिला किसी का पैन कार्ड सही नहीं मिला या फिर आधार कार्ड किसी का और सिम कार्ड किसी और को भेज दिया गया इस तरह की गड़बड़ी को लेकर पुलिस ने 22 दुकानदारों के खिलाफ केस दर्ज की है।


वही पुलिस सूत्र बताते हैं कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने मोबाइल फोन सिम कार्ड भेजने वाले बड़े कंपनियों के शोरूम को भी चेक किया है। इन एयरटेल आइडिया जिओ अन्य कंपनियों के शोरूम में भी लिस्ट मांगा गया और लिस्ट के हिसाब से फिर चेकिंग शुरू हुई है। पुलिस का मानना है कि इस तरह फर्जीवाड़ा मोबाइल फोन सिम कार्ड के चलते ही आपराधिक वारदात बढ़ रहे हैं। पुलिस मोबाइल फोन सिम कार्ड बेचने के नियमों को और पुख्ता कर लोगों को सिम कार्ड माहिया करवाएगी। पुलिस का कहना है कि महानगर में अब तक जितने वारदात वह उसमें मोबाइल सिम कार्ड हेरा फेरी से ज्यादा ही गड़बड़ी हुई है।


इस संबंध में पुलिस कमिश्नर मनदीप सिंह का कहना है कि क्राइम कंट्रोल करने के लिए यह प्रारंभिक कार्रवाई है और जारी रहेगी।

Story You May Like