The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

मकान के जाली दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री कराने के मामले में 10 साल से भगौड़ा गिरफ्तार

लुधियाना, 27 मई (दलजीत विक्की) : एनआरआई के मकान के जाली दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री कराने के मामले में 10 साल से भगोड़ा एक आरोपी को लुधियाना की एनआरआई पुलिस ने गिरफ्तार किया है आरोपी को डुगरी इलाक़े से गुप्त सूचना के आधार पर क़ाबू किया गया है।आरोपी की पहचान लुधियाना के लेबर कालोनी निवासी सतवन्त सिंह पुत्र बलबीर सिंह के रूप में हुई है ।आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया जहाँ से पुलिस ने उसका दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है।


मामले की जानकारी देते एनआरआई थाने के एसएचओ मुहम्मद जमील ने बताया कि 10 जनवरी अप्रैल 2013 में कनाडा निवासी एनआरआई जतिन्दर सिंह ग्रेवाल ने एनआरआई विंग में उच्च अधिकारियों को शिकायत दी थी।जिसमे उन्होंने बताया कि उन्होंने सन् 2005 में गाँव जवद्दी लुधियाना में एक 295 गज का मकान ख़रीदा था।जिसका वसीका नंबर 1338 था।जिसके बाद वे कनाडा चले गये।वही सतवंत सिंह ने इस बात का फ़ायदा उठा अपने अन्य दो साथियों के साथ उसके मकान के नकली दस्तावेज बना कर उसके आधार पर मकान पर कब्जा कर लिया।


जाँच अधिकारी मुहम्मद जमील के मुताबिक़ पुलिस द्वारा इस मामले की गई जाँच के बाद पाया गया कि जतिंदर सिंह ग्रेवाल ने गाँव जवद्दी में वासिका नंबर 1338 के तहत 296 वर्ग गज का मकान ख़रीदा था।लुधियाना के लेबर कालोनी निवासी आरोपी सतवन्त सिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके मकान के जाली दस्तावेज तैयार कर वसीका संख्या 1137 के तहत 25 अप्रैल 2012 को उसके मकान पर कब्जा कर लिया।मामले की जांच के बाद उक्त मामले में थाना एनआरआई लुधियाना की पुलिस ने जसविंदर कौर,
सतवंत सिंह और रवि कुमार के खिलाफ 25 अप्रैल 2013 को साज़िश के तहत मकान के जाली दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था।


आरोपी सतवंत सिंह इस मामले में पेश नहीं होने के कारण 27 अप्रैल 2014 से लुधियाना के माननीय न्यायाधीश राजीव कुमार (सीजेएम) की अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।भगौड़ा होने के बाद आरोपी अपना हुलिया व पहचान बदल कर उस समय से अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था।उक्त भगौड़े आरोपी को शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर मंगल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर डुगरी इलाक़े से गिरफ्तार किया।आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया गया।जहां से उसका दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर आरोपी से पूछताछ जारी है।

Story You May Like