The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

लुधियाना के पब्लिक का आरोप आम आदमी क्लीनिक में व्यवस्था सही नहीं

डीएल डॉन, लुधियाना : लुधियाना जिले में सरकार ने 80 आम आदमी के लिए ने खुलवाए हैं लेकिन पब्लिक का आरोप है कि इन क्लीनिक ओम में व्यवस्था सही नहीं है। पब्लिक का आरोप है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदेश में जगह जगह बनाए गए बचत भवन को क्लीनिक का रूप तो दे दिया लेकिन यहां ना तो डॉक्टर सही समय से आते हैं और स्टाफ की मनमानी चलती है।


चांद सिनेमा के पास बचत भवन में खुले आम आदमी क्लीनिक में स्टाफ की कमी होती है और यहां दवाई भी पर्याप्त रूप से नहीं मिलने से लोगों को परेशानी होती है। शुरू शुरू में इस क्लीनिक में भारी भीड़ भी होती थी और लोगों को दवाइयां भी मिलती थी लेकिन इन दिनों यहां लोग इसलिए नहीं आते हैं कि यहां समय से क्लीनिक नहीं खुलती है स्टाफ नहीं होता और लोगों को पर्याप्त दवाइयां नहीं मिलती है। यहां आने वाले सुरेश राय शम्मी सिंह अजय चौहान विवेक कल्याण आदि ने कहा कि सरकार को चाहिए कि क्लीनिक खोलने के साथ ही यहां की व्यवस्था दुरुस्त कराए ताकि पब्लिक को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में 500 किलो मी खोलना आसान नहीं है यहां यह बताना जरूरी होगा कि इन क्लीनिक को पर हर माह अरबों रुपए खर्च किए जाएंगे इसके बावजूद भी पब्लिक को अगर लाभ नहीं मिलता है तो ऐसे गिरने का कोई फायदा नहीं।


चांद सिनेमा के पास आम आदमी क्लीनिक द समर न्यूज़ की टीम ने जायजा लिया तो यहां जहां महिलाओं ने भी यहां की व्यवस्था पर बिफर पड़ी। महिला रजिंदर कौर पलक राजरानी आदि ने कहा कि वे लोग घंटों बैठकर चले जाते हैं कभी डॉक्टर नहीं मिलते तो कभी दवाई नहीं मिलती है। सरकार को चाहिए कि क्लीनिक की व्यवस्था सुधारें और दवाई स्टाफ डॉक्टर सभी समय से पहुंचे ताकि लोगों को फायदा मिल सके।

Story You May Like