The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

34 एटीएम कार्ड के साथ नौसरबाज़ क़ाबू,पुलिस पूछताछ में क़बूली डेढ़ दर्जन के क़रीब वारदात

लुधियाना, 25 मई (दलजीत विक्की) एटीएम मशीन से रुपए निकलवाने आए भोले भाले लोगों का एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे निकलवाने वाले नौसर बाज को थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने लोगों की सहायता से काबू किया है पुलिस ने आरोपी से पास में अलग-अलग बैंकों के 3 दर्जन के करीब एटीएम कार्ड को बरामद किया है।आरोपी की पहचान डाबा रोड के गोविंदसर नगर इलाक़े के रजिंदर कुमार राज के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपी पर चोरी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जहां से उसका एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Whats-App-Image-2023-05-25-at-18-20-58


मामले की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता के दौरान एडीसीपी-4 तुषार गुप्ता ने बताया कि रजिंदर कुमार उर्फ राज को थाना फोकल प्वाइंट की जीवन नगर पुलिस ने बुधवार की दोपहर को लोगों की सहायता से उस समय काबू किया,जब वह चंडीगढ़ रोड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से रुपए निकालने आए जीवन नगर ग़ुरबाग़ कॉलोनी के रहने वाले राजा बाबू से चंडीगढ़ रोड स्थित एसबीआई बैंक के बाहर एटीएम कैबिन में उसका एटीएम कार्ड बदल कर उसे दूसरा एटीएम दे उसका कार्ड चुराकर वहां पर भागने लगा। तो वहा मौजूद पुलिस वालों ने उसे लोगो की सहायता से क़ाबू कर लिया था।


वही जब आरोपी से पुलिस ने सख़्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने पिछले आठ महीने में डेढ़ दर्जन के क़रीब लोगो से की हुई धोखाधड़ी की वारदात क़बूल की।और आरोपी के पास से पुलिस ने 34 के क़रीब अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड मिले है जो उसने चोरो से ख़रीदे है वही पुलिस ने आरोपी से 16 हज़ार रुपए की नगदी भी बरामद की है।आईपीएस तुषार गुप्ता ने बताया कि आरोपी पर पहले भी शहर के कई थानो में चोरी व धोखाधड़ी के चार मामले दर्ज है और आरोपी जमानत पर जेल से रिहा होकर आया है और आरोपी इन वारदातों को जल्द अमीर बनने के लिये अंजाम देता था।


 

Story You May Like