The Summer News
×
Thursday, 16 May 2024

स्किल ट्रेनिंग कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करने वाले विद्यार्थी सम्मानित

मोहाली। पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक खूनिमाजरा में ट्रेनिंग लेने वाले विद्यार्थियों को कोर्स पूरा करने पर सम्मानित किया गया।  आयोजित कार्यक्रम में  पिंडी कार केयर (टायर शोरूम) के मालिक हरप्रीत सिंह मकोल (बॉबी) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर हरप्रीत सिंह मकोल ने कहा कि  देश और समय तेजी से बदल रहा है। तकनीकी जानकारों की देश में तेजी से मांग बढ़ रही है। आने वाले समय में हुनरमंदों की पूछपरख होगी ।

 

उन्होंने कहा कि विकास के लिए हुनरमंद होना जरूरी है।  बता दे कि आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स कमजोर वर्ग के युवाओं को निशुल्क स्किल ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए तीन महीने का ‘ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन‘ का कोर्स उपलब्ध कराया जाता है। इस कोर्स के लिए 10वीं पास युवक आवेदन कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18-30 वर्ष की है। वर्तमान में पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गवर्मेंट पॉलिटेक्निक खुनी माजरा खरड़ केंद्र पर 100 से ज्यादा विद्यार्थी प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।

 

आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ के सेंटर हेड दीपक शर्मा ने बताया कि अब तक यहां 2000 से अधिक विद्यार्थियों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया है। इस कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि यह है कि 100 फीसदी प्रशिक्षुओं को नौकरी के लिए चुना गया है, जिन्होंने विभिन्न संगठनों के साथ उपयुक्त रोजगार हासिल किया है।  

Story You May Like