The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

केंद्र की मोदी सरकार शिवसेना को हड़प सकती है शिवसैनिकों की वफ़ादारी को नहीं-चन्द्रकान्त चड्ढा

 


लुधियाना । शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों पर पार्टी की विशेष बैठक लुधियाना में ज़िला अध्यक्ष नितिन घंड,देहाती अध्यक्ष शिवा शर्मा व शहरी अध्यक्ष भजन लाल की देखरेख में आयोजित की गई।बैठक में शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे के प्रदेश सरपरस्त अमर टक्कर,प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा,ट्रांसपोर्ट विंग के प्रदेश प्रमुख मनोज टिंकु,व्यापार विंग के प्रदेश अध्यक्ष हैप्पी कालड़ा,युवा विंग के प्रदेश महासचिव गौतम सूद,ज़िला अध्यक्ष कुणाल सूद व शहरी अध्यक्ष दीपक राणा विशेष रूप से उपस्थित हुए।


बैठक के दौरान शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे की सर्व धर्म व सर्व वर्ग कल्याण नीतियों को जन जन तक पहुँचाने के लिए विशेष रणनीति तय की गई।बैठक के पश्चात आयोजित राज्य स्तरीय प्रेसकांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए शिवसेना नेताओं चन्द्रकान्त चड्ढा,अमर टक्कर व मनोज टिंकु ने कहा कि महाराष्ट्र की सत्ता पर क़ाबिज़ होने के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शिवसेना को तोड़ने की रची साज़िश के बाद जब पंजाब सहित पूरे देश के लाखों शिवसैनिको ने लिखित रूप में एफ़िडेविट देकर शिवसेना के संस्थापक हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के सुपुत्र ऐव शिवसेना सुप्रीमो उद्धवबाला साहेब ठाकरे के समर्थन में अपनी वफ़ादारी जताई तो कहीं न कहीं महाराष्ट्र की सत्ता से अपने आप को दूर समझने के डर के चलते चुनाव आयोग को अपने हाथों की कठपुतली बनाते हुए केंद्र सरकार द्वारा शिवसेना का नाम व चुनाव चिन्ह शिवसेना से निष्कासित किए ग़द्दारों को सौंपने के बावजूद भी पंजाब सहित देशभर के शिवसैनिको की वफ़ादारी शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे व ठाकरे परिवार को देखने को मिल रही है वहीं शिवसैनिकों द्वारा चुनाव आयोग के ग़ैरसंवैधानिक ढंग से लिए गए फ़ैसले का पुरज़ोर विरोध किया जा रहा है।हैप्पी कालड़ा,गौतम सूद,नितिन घंड व शिवा शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी तंत्र के हथकंडे अपनाकर शिवसेना का नाम हड़प सकती है लेकिन ठाकरे परिवार,मातो श्री व सेना भवन के प्रति ईमानदार शिवसैनिको की वफ़ादारी नहीं हड़प सकती।


कुणाल सूद, दीपक राणा,भजन लाल,योगेश बांसल व पीयूष जोशी ने भी चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र में उपचुनाव के चलते आचार साहिंता लागू होने के बाद भी स्वयं क़ानून का उलंघन्न करने पर विरोध जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इशारों पर चुनाव आयोग द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटा गया है जिसे किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस अवसर पर शिवसेना उद्धवबाला साहेब ठाकरे के विशाल बांसल,लवी शर्मा,लविश कुमार,सोहम सूद,ऋषभ कौशल,कीरत सिंह,राजेश कुमार आदि सदस्यगन उपस्थित थे।

Story You May Like