The Summer News
×
Sunday, 19 May 2024

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को कभी नहीं भूल सकता यह देश : जतिंदर गोरयन

लुधियाना,24 जून(दलजीत विक्की) डॉ. श्यामा प्रसाद की पुण्यतिथि पर भाजपा एससी मोर्चा की तरफ़ से एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम सुंदर नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अगवाई एससी मोर्चा के ज़िला प्रधान जतिंदर गोरयन व कार्यक्रम की संरचना उपाध्यक्ष राजवीर सिद्धू ने की। कार्यक्रम में माधोपुरी मंडल प्रधान अमित मित्तल,भाजपा ज़िला कार्यकारिणी सदस्य व पार्षद यशपाल चौधरी,भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मज्ञ शीतल आदिवंशी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।


इस मौके पर एससी मोर्चा के प्रधान जतिंदर गोरयन ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान' के विरुद्ध स्वतंत्र भारत का पहला राष्ट्रवादी आंदोलन छेड़ने वाले महान देशभक्त जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर हम उन्हें नमन करते हैं उनकी कुर्बानी यह देश कभी भी नहीं भुला सकता।जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को ख़त्म करना उनका बहुत बड़ा सपना था और यह लड़ाई उन्होंने शुरू की थी जो कि नरेंद्र भाई मोदी ने पूरी की।इस मौके पर मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर फूल माला अर्पित कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।


आज इस मौके पर एससी मोर्चा के महामंत्री राजन गिल, दिनेश पासी, उपाध्यक्ष राजवीर सिंह सिद्धू, उपाध्यक्ष भूषण कुमार, सचिव ईश्वर कल्याण, मुख्य प्रवक्ता एकलव्य घई, प्रवक्ता सुखविंदर सिंह धालीवाल, सह कार्यालय सचिव आदित्य बगल, सह आईटी इंचार्ज राजा कुमार, सोशल मीडिया इंचार्ज अभय दिसावर, सह सोशल मीडिया इंचार्ज शिवदयाल, कार्य करनी सदस्य रविंद्र गौतम, माधवपुरी मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार, कैलाश नगर मंडल अध्यक्ष विजय मट्टू, लखबीर राहुल सिंह, विक्की कुमार, चंद्रदीप सिंह, दीपक कुमार, सौरव सिंह आदि मौजूद थे।

Story You May Like