The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

तेज हवाओं और हल्की बारिश से गेहूं को नुकसान मौसम से किसान परेशान

डीएल डॉन, लुधियाना : वीरवार देर रात से तेज हवाओं और हल्की बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान होना शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह भी तेज हवाएं और हल्की बारिश जारी रहा जिससे किसान परेशान हैं। देर रात से चल रही तेज हवाओं से गेहूं की फसलें खेतों में गिर गई है ऊपर से बारिश होने से गेहूं के फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है। किसान जगतार सिंह का कहना है कि मौसम की अचानक बदलाव से वे लोग परेशान हैं और पता नहीं आगे चलकर क्या होने वाला है।


उन्होंने कहा कि कुछ गेहूं की फसलें पक चुकी हैं उसे काटने की तैयारी में भी लोग थे कि अचानक वीरवार देर रात तेज हवाओं के कारण यह फसलें खेतों में गिर गई है ऊपर से बारिश हो रही है जिससे उन्हें काफी नुकसान हो रहा है।


वही बारिश के कारण महानगर में सफाई व्यवस्था चरमरा गया है और सड़कों पर कीचड़ बन जाने से लोगों को चलने में मुश्किलें आ रही है तेज हवाओं के कारण लोगों को भी और सुविधाएं हो रही है। मौसम द्वारा अचानक करवट बदलने से मार्केट में भी उदासी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को तकरीबन बाजारे बंद ही रहे करीब 12:00 बजे तक दुकानें नाम मात्र खुली जिससे मार्केट में चहल पहल नहीं दिखा।

Story You May Like