The Summer News
×
Thursday, 16 May 2024

लुधियाना रेलवे अत्याधुनिक बनाने के लिए तैयारी पूरी, 2 जून से बंद हो जाएगा गेट नंबर एक और दो

डीएल डॉन, लुधियाना : लुधियाना रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा बनाने के लिए कार्यवाही शुरू हो गई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गेट नंबर 1 और 2 बंद कर दिया जाएगा जबकि नए सिरे से माल गोदाम वाली गेट और जगराओं कौन से साथ वाली गेट चालू किया जाएगा। विभाग के मुताबिक रेलवे टिकट काउंटर भी प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थापित की गई है इसके साथ ही यहां पूछताछ केंद्र और अन्य ऑफिस बहाल किए गए हैं।


जिला अधिकारी बताते हैं कि लुधियाना रेलवे स्टेशन मॉडर्न तरीके से बनाया जा रहा है जिसमें यात्री विश्राम कक्ष के साथ उन सभी काउंटर होंगे यहां लोगों को सामान भी मिलेंगे। रेलवे ने इस काम के लिए 2 वर्ष की अवधि बताई है जिसके दौरान रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बनाई जाएगी। रेलवे स्टेशन का पुराना ढांचा तोड़कर यहां नए नक्शे के मुताबिक स्टेशन का निर्माण होगा। इस संबंध में रेल अधिकारी आरके शर्मा ने बताया कि स्टेशन निर्माण का वर्क तेजी से शुरू हो गया है और समय से स्टेशन का निर्माण होगा।


पार्किंग व्यवस्था में भी होगा बदलाव
रेलवे स्टेशन पर वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग व्यवस्था में भी बदलाव होगा जिससे लोगों को अपने वाहनों को खड़ा करने में परेशानी ना हो। अधिकारी बताते हैं कि जहां पार्किंग है उससे थोड़ा हटकर पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिससे आधुनिक स्टेशन निर्माण में परेशानी नहीं आएगी।

Story You May Like