The Summer News
×
Monday, 20 May 2024

लुधियाना में एलपीजी सिलेंडर लीक होने से 4 लोग झुलसे अस्पताल में भर्ती

राजेश पाठक, लुधियाना : लुधियाना के डाबा लोहारा के शिव मंदिर कॉलोनी में बड़ा हादसा टल गया l घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है जब प्रदीप सोनी ने बच्चन गैस एजेंसी के डिलिवरी ब्वाय विभूति को फोन कर बताया की सिलेंडर लीक कर रहा है की जानकारी दीl जब डिलिवरी ब्वाय पहुंचा तो रसोई में साथ में तीन महिलाएं भी थी l सिलेंडर चेक करते समय सिलेंडर में आग लग गई, इतने में वहां उपस्थित तीन महिलाएं उर्मिला देवी कुसुम और चमेली देवी व एक डिलीवरी बॉय झुलस गया। किचन में अचानक आग भड़कने से लोग चिल्ला उठे और गली में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।


मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू किया जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली l इस गैस की चपेट में आने से 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए जिसे स्थानीय लोगों ने तुरन्त नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए l सूचना मिलने पर बच्चन गैस एजेंसी के मालिक मनजीत सिंह बच्चन अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवारों से इलाज में पूरा खर्च होने का पूरा खर्च उठाने की बात कही l मनजीत सिंह ने कहा कि एलपीजी सिलेंडर किचन में इस्तेमाल करने से पहले हर तीसरे महीने पर सर्विस करवानी चाहिए ताकि किचन अपडेट है या नहीं इसकी पुष्टि हो जाएगी। लोग अपने किचन का व्यवस्था सही नहीं देखते हैं जिससे आज जैसी घटना होती रहती है। लोगों को चाहिए कि समय से किचन की देखरेख करें ताकि दुर्घटना से बचाव हो सके।

Story You May Like