The Summer News
×
Sunday, 16 June 2024

प्रधानमंत्री मोदी के दुबारा सत्ता में आते ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा-प्रीति स्प्रू

लुधियाने की जनता रवनीत सिंह बिट्टू को भारी बहुमत से विजय बना कर संसद में भेजेगी हरीश टंडन


 लुधियाना,23 मई(दलजीत विक्की) : आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता हरीश टंडन के निवास स्थान जनपथ एस्टेट में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।मीटिंग में भाजपा नेत्री व फिल्मी अदाकारा प्रीति सप्रू, व जिला भाजपा महिला अध्यक्ष शीनू चुघ द्वारा लोकसभा भाजपा प्रत्यक्षी रवनीत सिंह बिट्टू के हक में जनपथ एस्टेट निवासियों से वोट मांगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित के लिए किए जा रहे कार्यों से परिचित करवाया।इस मौके प्रीति सप्रू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास को दुनिया ने स्वीकारा है। अगर मोदी एक बार फिर से सत्ता में आते हैं तो भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।प्रीति सप्रू ने कहा कि कई क्षेत्रों में नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों को दुनिया ने स्वीकार किया है। देश की सुरक्षा, नई शिक्षा नीति, मातृ भाषा को महत्व और गांव और शहर के विकास में मोदी सरकार ने नए आयाम हासिल किए हैं।'' उन्होंने 2014 से मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को भी गिनाया।भाजपा नेता हरीश टंडन ने कहा कि आज पंजाब के लोग भी भाजपा के पक्ष में वोट करने हेतु उतावले है।पिछले दो वर्षों से राज्य में गुंडागर्दी ,नशा,बेरोजगारीआदि ऐसे अनेक मुद्दे है जिससे जनता बेहाल हो चुकी है।उसका आम आदमी पार्टी से विश्वास उठ गया है।टंडन ने कहा कि इस बार लुधियाने की जनता रवनीत सिंह बिट्टू को भारी बहुमत से विजय बना कर संसद में भेजेगी।इस मौके ज्योति ,राशि टंडन, रुचि गुप्ता, नूर टंडन,नेहल जैन,नरेश गुप्ता,रिचा अग्रवाल,किरण टंडन,तनीषा, वंदना टंडन,अलका जैन,आशा बंसल, रेखा, कमलेश,सविता, अनीता,रुचिका गुप्ता,मंजु सूद, व अन्य महिलाओं ने भाग लिया।

Story You May Like