The Summer News
×
Friday, 28 June 2024

आरडीएफ प्रोजेक्ट रद्द होने के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार-रवनीत सिंह बिट्टू

लुधियाना,22 जून (दलजीत विक्की) : केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने आज लुधियाना में बैठक के दौरान पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाए कि आरडीएफ प्रोजेक्ट रद्द होने के लिए राज्य सरकार पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण विकास फंड को लेकर कहा कि पहले यह जांच की जा रही है कि इस फंड का इस्तेमाल कहां किया गया, इसके बाद लगातार प्रयास कर इस संबंध में कृषि मंत्री के साथ बैठक कर पुनः फंड जारी करवाया जाएगा।



पत्रकारों द्वारा जालंधर उपचुनाव के बारे में पूछे जाने पर रवनीत बिट्टू ने कहा कि अब कांग्रेस न तो तीन में है और न ही 13 में, उन्हें वोट देने से कोई फायदा नहीं है,साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले ही अपने हाथ खड़े कर चुकी है उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पंजाब के लोगों के विकास को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है और विकास के बारे में सोच रही है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो साल के अपने कार्यकाल में पंजाब में कोई भी विकास कार्य नहीं किया है.



वहीं भारत भूषण आशु के मुद्दे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनकी पार्टी का आपसी मामला है उन्होंने इस विषय पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से इंकार किया।जालंधर उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार शीतल अगुराल को धमकी दिए जाने को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Story You May Like