The Summer News
×
Friday, 21 June 2024

विधानसभा पूर्वी में पार्को, सडक़ों व सीवरेज की व्यवस्था बदहाल,गहरी नींद में सोए नगर निगम कमिश्नर

लुधियाना 11 जून : पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष जतिन्द्र मितल ने विधानसभा पूर्वी में बदहाल सडक़ों व सीवरेज व्यवस्था पर संज्ञान लेते हुए वर्ष-2017 से 2022 के बीच हुए विकास कार्यो में हुई घपलेबाजी की जांच सी.बी.आई से करवाने की मांग की। वहीं उन्होने बदहाल सडक़ों, पार्को व सीवरेज व्यव्स्था के लिए मौजूदा नगर निगम कमिश्नर को भी जिम्मेंदार ठहराया। पिछली कांग्रेस सरकार के शासनकाल में विधानसभा पूर्वी में बिना तरतीब हुए विकास के नाम पर दोनों हाथों से करोड़ों रुपये पानी में बहा दिए गए। पूर्व कांग्रेसी विधायक ने क्षेत्र की क्षमता व अगले 20-30 वर्षो में बढऩे वाली आबादी को ध्यान में रख कर सीवरेज व्यवस्था करने की बजाए अपनी व चहेतो की जेबें भरने के लिए सीवरेज की लाइनें बिछवा दी। परिणाम स्वरुप बिना बरसात के ही विधानसभा पूर्वी के ज्यादातर क्षेत्र जलमग्न रहते है। बदहाल सडक़ों की तरफ ध्यान आर्कषित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि बदहाल सीवरेज व्यवस्था व सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल के चलते सडक़ें बिना उम्र बिताए ही बिखर चुकी है। अगर इस पूरे प्रकरण की सी.बी.आई या फिर किसी निष्पक्ष जांच एजेंसी से जांच करवाई जाए तो करोड़ों रुपये का घोटाला निकल कर सामने आएगा। कांग्रेस के बाद अगर 2022 में सतासीन हुए राजनितिक दल की बात करें तो मौजूदा शासकों ने भी पिछले अढ़ाई वर्ष में कोई खास कारगुजारी नहीं दिखाई । इस अवधि के दौरान विकास के नाम डक्का तोड़ कर दोहरा भी नहीं किया गया। बदहाल पार्क की दशा, सडक़े व सीवरेज व्यवस्था व पार्को की अनदेखी के चलते इस क्षेत्र की जनता ने सतापक्ष के विरोध में वोट करके भाजपा के पक्ष में खुलकर मतदान किया है। वहीं दूसरी तरफ पिछले लंबे समय से नगर निगम पार्षदों के चुनाव न होने के चलते नगर निगम लुधियाना के कमिश्नर पर शहर की व्यव्सथा को सुचारु रुप से चलाने की जिम्मेंदारी है।मगर लाखों लोगो को दरपेश समस्याओं से बेखबर नगर निगम कमिश्नर भी आंखे मूंद कर गहरी नींद में आराम फरमा रहें है।

Story You May Like