The Summer News
×
Wednesday, 15 May 2024

21वीं सदी में बच्चों को तकनालोजी के अनुकूल शिक्षित करना समय की मांग : हेमंत सूद

लुधियाना : देश की प्रमुख निवेश कंपनियों में से एक Findoc Group शिक्षा के प्रसार के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। इसके तहत कई बच्चों की स्कूल फीस फिंडोक फाउंडेशन द्वारा दी जा रही है। इसके साथ ही समूह 21वीं सदी में बच्चों को तकनीक से जोड़ने के लिए कंप्यूटर शिक्षा अभियान चला रहा है। इसके तहत पंजाब की विभिन्न सरकारों और संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे स्कूलों में कंप्यूटर मुहैया कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत अब तक फिंडोक फाउंडेशन की ओर से स्कूलों को 50 कंप्यूटर दिए जा चुके हैं।


कंपनी के एमडी हेमंत सूद ने कहा कि आने वाला युग टेक्नोलॉजी का है इसलिए बच्चों की नींव मजबूत करनी होगी. इसके लिए उन्हें प्राथमिक शिक्षा में ही कंप्यूटर शिक्षा देना बेहद जरूरी है। इसके लिए वे ऐसे स्कूलों में कंप्यूटर उपलब्ध कराने का अभियान चलाएंगे, जहां संसाधनों की कमी है, ताकि समाज का हर वर्ग इस बदलाव को अपने जीवन का हिस्सा बना सके। इसलिए फाउंडेशन अपने निरंतर प्रयासों को जारी रखेगा और अधिक से अधिक बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए सहयोग प्रदान करेगा।

Story You May Like