The Summer News
×
Monday, 13 May 2024

सिद्धार्थ यादव की अंधे क़त्ल की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया,लूट के इरादे से की गई हत्या

लुधियाना,9 सितंबर(दलजीत विक्की)फ़ोकल पॉइंट के फ़ेस आठ में हुई फ़ैक्टरी वर्कर सिद्धार्थ यादव की हत्या के अंधे क़त्ल की गुत्थी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है।पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को क़ाबू कर उन्हें मामले में नामज़द किया है तीनों आरोपी नशे के आदि बताये जा रहे है आरोपियों की पहचान सोनू कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी सुभाष नगर टिब्बा रोड,बँटी पुत्र ओम प्रकाश शक्ति नगर टिब्बा रोड,लक्की पुत्र राजा सुभाष नगर टिब्बा रोड के रूप में हुई है।आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया।जहाँ से उनका तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।


               प्रेसवार्ता के दौरान मामले की जानकारी देते डीसीपी रूरल जसकरण सिंह,एडीसीपी-4 तुषार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फ़ोकल पॉइंट फ़ेस आठ जी एच इंटरनेशनल में काम करने वाला सिद्धार्थ यादव सोमवार रात्रि नौ बजे के क़रीब वही पास लगते ढाबे पर खाना खाने गया था।जब वह ख़ाना खाने के बाद वापिस फ़ैक्टरी के पास अपने कमरे में जा रहा तब फ़ेस -8 के गेट नंबर एक के पास डिस्कवर मोटर साइकिल पर सवार तीनों आरोपियों ने सिद्धार्थ को घेर लिया और इस दौरान लक्की ने मोटर साइकिल स्टार्ट रखा,और बंटी व सोनू ने मोटर साइकिल से उतर कर उसे चाकू दिखा कर मोबाइल छीनने की कोशिश की।


        वही सिद्धार्थ उन दोनों से भीड़ गया।जिसके बाद बँटी ने उसके दोनों हाथ पीछे से पकड़ लिए और सोनू ने उसकी पेट में चाकू घोंप दिया।चाकू लगने के बाद सिद्धार्थ ज़ख़्मी हो लहुलुहान होकर ज़मीन पर गिर गया।उक्त लुटेरे उसकी जेब में पड़े मोबाइल फ़ोन व तीन हज़ार रुपए की नगदी निकाल वहाँ से फ़रार हो गये।डीसीपी जसकरण सिंह व एडीसीपी तुषार गुप्ता ने बताया कि उक्त तीनों आरोपियों को मंगलवार की शाम फ़ोकल पॉइंट फ़ेस पाँच स्थित राकमैन चौंक से क़ाबू कर लिया।और जब तीनों से सख़्ती से पूछताछ की गई तो तीनों ने अपना जुर्म क़बूल लिया।तीनों ही नशे के आदि है और नशे की पूर्ति के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया।


   पुलिस ने आरोपियों से सिद्धार्थ का लूटा हुए रेडमी मोबाइल के साथ एक अन्य विवो कंपनी का मोबाइल,


लूटे हुए तीन हज़ार रुपए नगद,हत्या में प्रयुक्त किया चाकू व एक डिस्क्वर मोटर साइकिल बरामद किया है। वही पुलिस आरोपियों से रिमांड के दौरान और सख़्ती से पूछताछ करेगी ताकि उनके द्वारा शहर में की गई अन्य वारदातों का पता लगाया जा सके।

Story You May Like