The Summer News
×
Wednesday, 15 May 2024

फिर से डराने लगा करोना, जानें कहा लगा लॉकडाउन

चंडीगढ़ : चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे दुनियाभर में चिंता बढ़ गई हैचीन में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़े हैं। करीब दो साल के बाद चीन में इतने ज्यादा केस सामने आए हैं। वहीं कई और देशों में भी कोविड केसों में उछाल आया है।जर्मनी, इटली, फ्रांस, साउथ कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं।


चीन के तीन शहरों में लॉकडाउन लागू


बता दें कि चीन के जिलीन प्रांत की राजधानी चांगचुन में शुक्रवार से लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में शहर के 90 लाख लोगों को इमरजेंसी अलर्ट के बाद घरों में रहने के आदेश दिए गए हैं. वहीं, शेडोंग प्रांत के युचेंग में भी लॉकडाउन का आदेश दिया गया, जहां की आबादी 5 लाख के करीब है. ऐसे में फिलहाल चीन के कुल तीन शहरों में लॉकडाउन लगा है, जिसके चलते 2,65,00,000 लोग अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हैं.शहर से बाहर नहीं निकलने के निर्देश


इस बीच, शंघाई में स्कूल-पार्क बंद रहे, वहीं बीजिंग में रिहायशी इलाकों में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई. नए मामले मिलने के बाद बीजिंग में प्रशासन ने लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा है. यहां तक ​​कि लोगों को भी निर्देश दिया गया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो शहर से बाहर नहीं निकलें.


 


Story You May Like