The Summer News
×
Sunday, 19 May 2024

योग दिवस पर ही नहीं बल्कि हर दिन योग को अपने जीवन में करें शामिल : जतिन्द्र मितल

भारतीय योग संस्थान, आरोग्य भारती व स्कालरनेशन फाउंडेशन के योग शिविर में शामिल हुए हजारो लोग


लुधियाना 21 जून (दलजीत विक्की) भारतीय योग संस्थान,आरोगय भारती और स्कालरनेशन फाउंडेशन की तरफ से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय चंडीगढ़ रोड सैक्टर-32 स्थित बीसीएम स्कूल के समीप स्कोलर नैशन फाउंडेशन के चेयरमैन जतिन्द्र मितल, भारतीय योग संस्थान के पंजाब प्रधान कुंदन विरमानी व आरोग्य भारती के कार्यकर्ताओं के नेेतृत्व में आयोजित योग शिविर में एक हजार से ज्यादा लोगो ने योग कर निरोग रहने का संकल्प लिया।


जिला भाजपाध्यक्ष रजनीश धीमान पंजाब भाजपा के महामंत्री जीवन गुप्ता पंजाब भाजपा के कोषाध्यक्ष गुरुदेव शर्मा देबी स्कोलर नैशन फाउंडेशन के चेयरमैन जितेंद्र मित्तल भारतीय योग संस्थान के पंजाब प्रधान कुंदन विरमानी, स्कोलर नैशन फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक कुमार और आरोग्य भारती के पदाधिकारियों और देवेन्द्र अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर के योग शिविर का शुभारंभ किया! इस योग शिविर में राजनितिक सहित सामाजिक, धार्मिक व व्यापारिक संगठनो के प्रतिनिधि विशेष तौर पर उपस्थित रहे।


जतिन्द्र मितल ने योग शिविर की सफलता का श्रेय सामूहिक तौर पर सदस्यों को देते हुए कहा कि मानव जीवन में भागदौड़ की जिंदगी से शरीर को निरोग रखने के लिए योग ही एक मात्र साधन है। योग, प्राचीन भारत से उत्पन्न केवल एक शारीरिक व्यायाम ही नहीं है बल्कि एक समग्र शारीरिक व्यायाम का अभ्यास है।


जिला भाजपा अध्यक्ष रजनीश धीमान ने इस अवसर पर कहा कि योग की मदद से इंसान रोजमर्रा के तनाव से मुक्त होकर अपने मन और आत्मा को शांति की तरफ अग्रसर कर सकता है। योग आंतरिक शांति और व्यक्तिगत विकास का मार्ग प्रदान करता है। भारत की प्राचीन धरोहर के रुप में विख्यात योग अब विश्व भर में अपना स्थान बना चुका है।भारतीय संस्कृति के गुणों से भरपूर योग अब सांस्कृतिक और धार्मिक सीमाओं को पार कर चुका है।


इस दौरान जितेंद्र मितल ने उपस्थित जन समूह को आहवान किया कि वह वर्ष में सिर्फ योग दिवस पर ही नहीं बल्कि हर दिन योग को अपने जीवन में शामिल करें। और योग को अपने जीवन में शामिल करके निरोग रहने की तरफ कदम बढ़ाएं। योग दिवस पर विश्व स्तर पर शांति और सदभावना को बढ़ावा देने में योग की भूमिका को भी स्वीकार करें।


भारतीय योग संस्थान के पंजाब प्रधान कुंदन विरमानी ने इस अवसर पर कहा कि योग हमारे की भारत के ऋषि मुनियों द्वारा दी गई अनमोल धरोहर है. भारतीय योग संस्थान के संस्थापक श्री प्रकाश लाल जी ने योग को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए अथक प्रयास किया और आज पूरे भारत में ही 4000 से अधिक योग की शाखा संस्थान की ओर से संचालित हो रही है, आज के समय में पूरे विश्व में योग को सर्व स्वीकार्य बनाने में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का भगीरथ प्रयास है l


इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष डा.निर्मल नय्यर, राज किशोर लकी शर्मा,जिला सचिव नवल जैन धर्मेंद्र शर्मा, प्रेस सचिव डाक्टर सतीश कुमार,मंडल प्रधानों में अंकुर वर्मा, हरबस सिंह सलूजा, अमित राय प्रमोद कुमार, सतनाम सिंह सेठी, प्रवीण शर्मा, जितेंद्र वर्मा भारतीय योग संस्थान के सरंक्षक वीरेंद्र धीर, उप प्रधान प्रवीन शर्मा संगठन मंत्री देवी सहाय टण्डन कोषाध्यक्ष भीमसेन, रविंद्र सिंगला, जिला प्रधान पश्चिम जिला धर्म सिंह जिला प्रधान दक्षिण जिला सुमन जैन जिला प्रधान उत्तरी जिला सुमन विरमानी, जिला मंत्री पूर्वी जिला वरिष्ठ पदाधिकारि कर्मजीत सिंह भोला, सकोलर नैशन फाउंडेशन के शोएब अंसारी, अतुल बंसल, इत्यादि उपस्थित थे और साथ में उनकी पूरी टीम उपस्थित थीं।

Story You May Like