The Summer News
×
Tuesday, 21 May 2024

बदलते मौसम का प्रभाव, मई में भी रहेगा बारिश का प्रकोप

डीएल डॉन लुधियाना : भयंकर गर्मी का महीना अप्रैल-मई में भी बारिश का क्रम जारी है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल महीने में पारा काबू में रहेगी। थोड़ी सी गर्मी बढ़ी नहीं कि बारिश, आंधी-तूफान एवं ओलावृष्टि ने मौसम को फिर सामान्य कर दिया। हालांकि कहीं-कहीं मौसम के इस रूप का फसलों पर प्रभाव पड़ा, लेकिन लोगों का कहना है कि गर्मी से राहत मिली है और मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों एवं पहाड़ी क्षेत्रों में गर्मी बहुत ज्यादा नहीं सताएगी। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मई महीने में कभी धूप कभी छांव का सिलसिला जारी रहेगा। विभाग के मुताबिक पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मई में तापमान सामान्य रहने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि कि मई में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित देश के पश्चिमोत्तर और पश्चिम-मध्य हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं।


जलवायु परिवर्तन से बदला बारिश का पैटर्न : पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पीएयू से मिली जानकारी के अनुसार देशभर में मौसम में बदलाव हो चुका है। जलवायु परिवर्तन के कारण देश में बारिश का पैटर्न बदल रहा है। हम 1901 से डेटा का विश्लेषण करने के बाद ऐसा कह रहे हैं। पीएयू के वैज्ञानिक बताते हैं कि राजस्था, पंजाब, हरियाणा जैसे कम वर्षा वाले क्षेत्रों में अब अधिक वर्षा हो रही है। असम, मेघालय, बिहार और झारखंड जैसे उच्च वर्षा वाले क्षेत्रों में अब कम वर्षा हो रही है। यह जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि जिन प्रदेशों में हरियाली की कमी थी वहां हरियाली लगाए जाने से अब मौसम में अचानक बदलाव हुआ है।

Story You May Like