The Summer News
×
Saturday, 18 May 2024

Vision group की तरफ से 7 दिन तक चलेगा रिफ्यूशल काउंसलिंग वीक

लुधियाना (तमन्ना ): कनाडा जाने की चाहत में अक्सर ही लोग अपनी मेहनत की कमाई गवा बैठे हैं और वीजा लेने की जगह रिफ्यूशल मिल जाती है। मार्केट में भी ऐसे विज्ञापन देखने को मिलते हैं जहां ज़ीरो प्रोसेसिंग फीस के नाम पर बच्चों को लुभाने की कोशिश की जाती है लेकिन जैसे ही बच्चे कंसलटेंट के दफ्तर जाते हैं तो उनसे कभी SOP के नाम पर तो कभी ऑफर लेटर के नाम पर रुपए वसूले जाते हैं ।
इन मुद्दों को लेकर vision group के MD Hanish Uppal ने इसकी ग्राउंड रियलिटी बताई जिसमें उन्होंने बताया कि SOP के नाम पर 50000 तक रुपए वसूलने वाले कंसलटेंट फ्रॉड है। उन्होंने बताया कि क्या नाड़ा केवल तीन कंडीशन पर ही बच्चे को वीजा हासिल हो सकता है जिसमे कॉलेज पब्लिक हो ielts में 6 bands हो और कोर्स रिलेवेंसी हो।


उन्होंने बताया कि vision ग्रुप की तरफ से 7 दिनों के लिए रिफ्यूशल काउंसलिंग वीक चलाया जा रहा है जोकि 25 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। इस सेशन में बच्चों को उनकी रिफ्यूशल फाइल दोबारा से लॉन्च करने का मौका मिलेगा और रिफ्यूशल फाइल को रिलॉन्च कर वीजा हासिल किया जा सकेगा।

Story You May Like